इटारसी : देने से हमें खुशी मिलती है और जरुरतमन्दों की मदद करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । ऐसी ही भावना के साथ प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रों छात्राओं ने “*जॉय ऑफ गिविंग*” के तहत जरूरतों के सामान को लोगों में बांटा। जिसमें माधवखेड़ा व नयाखेड़ा जैसे संसाधन विहीन क्षेत्रों में जाकर,जहाँ ईंट भट्टों पर काम करने वाले बहुत से परिवार निवास करते हैं जो दूसरे प्रदेशों से आकर यहाँ अस्थाई निवास कर रहे होते हैं। उनके परिवार के बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों में कपड़े ,जूते किताबें ,पेन, पेंसिल खाद्यसामग्री आदि वितरित की ।कक्षा पांचवीं ,छठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्य को करने में बहुत उत्साह दिखाया गया, उनके चेहरे पर देने की खुशी साफ दिखाई दी ।इस कार्यक्रम का उद्देश छात्र-छात्राओं में लोगों की मदद करने की भावना उत्पन्न करना होता है। जो प्रतिवर्ष शाला द्वारा आयोजित किया जाता है और छात्र इसमें शामिल होने की प्रतीक्षा करते हैं । इस कार्य को संपूर्ण कराने में प्रज्ञान परिवार के स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।