टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना,चौकी के असूचना के कार्य में लगे प्रधान आरक्षकों,आरक्षकों की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूंछा गया एवं उनके उचित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की एवं सभी को अपने कार्य को पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त बैठक में उपस्थित पुलिसकर्मी के जन्मदिवस होने पर सभी उपस्थित आरक्षकों के साथ केक कटवाकर जन्मदिन मनाया गया एवं शुभकामनाएँ दी गई ।