हरदा / शोटोकान रयू चिड़ोकाई कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव मना मंडलेकर ने 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त की है। जबकि रितेश तिवारी को 5वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। इस परीक्षा का आयोजन SCKFI द्वारा किया गया था और इसे 7वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक, शोटोकान रयू चिड़ोकाई कराटे डू फेडरेशन इंडिया के प्रेसिडेंट के निर्देशन में संपन्न कराया गया।इस ग्रेडिंग परीक्षा में सफल होने पर मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सचिव 7वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक सेंसी महेश कुशवाहा द्वारा रितेश तिवारी और मना मंडलेकर को उनकी डिग्री प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर तिनका संस्था, कराटे परिवार टिमरनी एवं मध्य प्रदेश के खेल जगत से जुड़े प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस सफलता से प्रदेश में कराटे के प्रति जागरूकता और रुचि को नया प्रोत्साहन मिलेगा।