नर्मदापुरम / आज दिनांक 22.4.2025 दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र फौजदार कालोनी रसूलिया 24-4 में पोषण पखवाड़ा एवं मंगल दिवस का आयोजन किया गया। केंद्र में बच्चों के द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया एवं मोटे अनाज के बारे में बताया गया। प्रतिभागी में जनसमुदाय एवं 3 – 6 वर्ष के बच्चे एवं उनकी माताएं एवं उपस्थित रहे। श्रीमती वंदना दास, श्रीमती दुर्गा वर्मा, उमा वर्मा, राजकुमारी, उर्मिला वर्मा, सुशीला मालवी, निर्मला रघुवंशी, कमलाबाई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता जाटव एवं सहायिका श्रीमती सुमन धुर्वे मौजूद रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722