नर्मदापुरम / प्रबंधक शहर जोन-1 म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. नर्मदापुरम ने बताया कि 03 मई से 09 मई 2025 तक 11 केव्ही लाईन का मेंटेनेंस किया जाना है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बताया गया कि —
03 मई 2025 को प्रात: 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक मंगलवारा सब स्टेशन के क्षेत्र अंतर्गत मंगलवारा सब स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत जुमेराती, काली मंदिर, राजा मोहल्ला, बी.टी.आई ., भीलपुरा, बसंत टाकीज, कोरी मोहल्ला, गुरुकुल एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी तरह —
05 मई 2025 को बालागंज सबस्टेशन अंतर्गत फूटा कुआं, राठौर मार्ग, बालागंज, रवि शंकर मार्केट, लेंडिया मैदान एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।
06 मई 2025 को हिलव्यूहोम सबस्टेशन अंतर्गत साई हेवन, साई ग्रीन सिटी, हिल व्यू हाम, साई सिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सीयाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा व्लू, साई. दर्शन, साई किरण, फेफरताल आदि क्षेत्र।
07 मई 2025 को ग्वालटोली सबस्टेशन अंतर्गत सिंधी कालोनी, किरन होटल, नुक्कड़ चौक, काली मंदिर, लश्कर चौक, नर्मदा कालोनी, आदमगढ़, बंगाली कालोनी एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।
08 मई 2025 को आनंद नगर सबस्टेशन अंतर्गत विक्रम नगर, हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, राघव नगर, अभिषेक नगर, राधे हाइट, राम नगर, चंदन नगर, गोपालकुंज, मारुति नगर, आर्शीवाद नगर, आशुतोष नगर, बंजारा टाउन, ग्लोबल ग्रीन आदि क्षेत्र।
09 मई 2025 को रसूलिया सबस्टेशन अंतर्गत विक्रम नगर, सरस्वती नगर, कंचन नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, ग्राम रसुलिया, बागाली कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर, वर्मा कालोनीआदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
उक्त समस्त प्रभावित क्षेत्रों में प्रात: 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।