नर्मदापुरम / वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है, पूर्णिमा के पावन पर्व पर माँ नर्मदा भोग सेवा समिति ने स्थानीय सेठानी घाट स्थित श्री राम जानकी मन्दिर, पर शीतल पेय के रूप में सत्तू का वितरण किया है। क्योंकि वैशाख माह में शीतल पैय का वितरण करने का महत्व है, कार्यक्रम में समिति के संघरक्ष हंस राय , अध्यक्ष विवेक चौकसे, राम जानकी मन्दिर के संचालक पंडित लवलेश शर्मा, विनय यादव, रितेश शर्मा, चिंटू राठौर, योगेश राठौर , श्यामु नायक, डॉ. शुभम दुबे, प्रकाश गुप्ता, सौरभ पटवा, प्रथम सोनी आदि सदस्यों के सहयोग से निरंतर किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722