नर्मदापुरम / शहर में इन दोनों लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लोग अक्सर दिख जाते हैं, जिनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हो जाती हैं, अब तो आए दिन दोपहिया वाहन चालक हाथ में मोबाइल लगाकर बात करते हुए वाहन चलाते हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। शुक्रवार रात्रि को डॉ. अमित पाटिल के क्लीनिक आईटीआई कृषि मंडी रोड पर तीन नाबालिग वाईक सवार ने पल्सर को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रद्युम्न साकरिया आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी को खतरनाक टक्कर मारकर मूर्छित अवस्था में छोड़कर भाग गए।
उसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने मालवीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है। सिर पर गंभीर चोट होना बताया है । अगर सीसीटीवी फुटेज देखे जाए तो टक्कर मार कर भागने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722