टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, द्वारा अवैध सटोरियो, जुआरियो एवं अवैध शराब बिकय करने वालो के विरूद्च कार्यवाही करने, आदेशित किया गया था जिसके तारत्मय में अति. पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी के मार्गदर्शन में दिनांक 23,/24.10.22 की मध्य रात्रि में तीन अलग -अलग स्थाना पर चल रहे जुओ के फडो पर रेड कार्यवाही की गई व एक स्थान से अवैध शराब जप्त की गई है। की गई कार्यवाही निम्नानुसार है01. ग्राम बनेरा में में घराम असाटी के घर का चबूतरा पर चल रहे जुये के फड़ पर कार्यवाही कर 06 नफर आरोपियो को तास के पत्तो से रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा जिसके पास ‘“ फड से कल 5025 रूपये जप्त कर अपराध क. 470 22 धारा 13 आ ‘: का कायम किया गया।ग्राम पपावनी में रामसिंह लोधी के घर के पास चल रहे जुए के फड पर कार्यवाही कर 04 नफर आरोपियो को तास के पत्तो से रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा जिसके पास जुआ फड से कल 4300 रूपये जप्त कर अपराध क. 471 22 घारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया। ग्राम पपावनी में रामसिंह लोघी के घर के पास चल रहे * के फड पर कार्यवाही कर 05 नफर आरोपियो को तास के पत्तो से रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर आ खेलते हुये पकडा जिसके पास *फड से कल 6350 रूपये जप्त कर अपराध क. 472 22 धारा 43 आ ‘का कायम किया गया।
०4. आरोपी अजय पिता जगदीश लोघी निवासी पपावनी को उसके बेंडा ग्राम पपापनी से अवैध रूप से शराब रखने बिकय करने की :-5 की पर कार्यवाही करते . आरोपी उपरोक्त के कब्जे से कल 07 पेटी देशी प्लेन शराब मात्रा 63 लीटर कीमती
19950 रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्र अपराध क. 373 22 धारा 34″ आबकारी एक्ट का पंजीबद्द किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि अमित साहू, उनि. अनफासुल हसन चौकी प्रभारी देवरदा , सउनि गोकुल प्रसाद, सउनि पन्नालाल, सउनि निर्मय सिंह, सउनि सुरेश कुमार, प्रआर रज्जन रैकवार, आर. बीरेन्द्र कुमार, आर. विनोद, आर, अनुज, आर. शिवेन्द्र आर. राहुल, आर. रोहित, आर. पुष्पेन्द्र आर. माधव, आर. ऋषि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

