नर्मदापुरम / बारिश में बैक वाटर और जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका क्षेत्र के बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान 2.0 जोर शोर से शुरू हो गया है। नगर के प्रमुख आदमगढ़ नाला सहित अन्य नालों को पोकलेन की मदद से चौड़ीकरण और गहरीकरण किया जा रहा है। साथ ही नालों की झाड़ियों को भी हटाया जा रहा है। जिससे कि बारिश का पानी आसानी से नगर की सीमा सेबाहर निकल जाए। पोकलेन की मदद से नाले नालियों भारी मात्रा में जमा गाद को निकालकर व्यवस्थित किया जा रहा है।
*होती थी परेशानी*
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर स्वच्छता अभियान 2.0 प्रारंभ कर दिया गया है। शुक्रवार को आदमगढ़ क्षेत्र में बड़े नाले में पोकलेन की मदद से गहरीकरण और चौड़ीकरण किया गया। आदमगढ़ क्षेत्र के नागरिकों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नाले के चौड़ीकरण और गहरीकरण हो जाने के कारण बारिश का पानी निकाल जाएगा और नागरिकों को समस्या उत्पन्न नहीं होगी। जलभराव की स्थिति भी नहीं बनेगी।
*नाले नालियों का सफाई कार्य जारी*
बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई अभियान 2.0 प्रारंभ हो गया है। बाजार क्षेत्र में भी बड़े नाले, नालियों की सफाई की जा रही हैं। पानी निकासी के मार्ग में जितने भी अवरोध थे उन्हें पोकलेन की मदद से हटाया जा रहा है। नागरिकों से आग्रह है कि जिन्होंने भी नाले नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है वे तुरंत ही अतिक्रमण हटा लें, जिससे स्वच्छता अभियान 2.0 में किसी प्रकार की गतिरोध उत्पन्न न हो।
*नीतू महेंद्र यादव*
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम्
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722