टीकमगढ़। परम पूज्य 108 सौम्म सागर जी महाराज एवं 108 मुनि श्री जयन्द सागर जी महाराज की अगवानी नंदीश्वर कॉलोनी से चातुर्मास स्थल बाजार जैन मंदिर के लिए हुई,धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जैन जनता ने प्रेस को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि समस्त दिगंबर जैन समाज के पुरुष एवं मातायें, बहिनें अपनी मेहरून ड्रेस कोड में बाजार जैन मंदिर से डीजे ढोल जुलूस के साथ मुनि संध को लेने नंदीश्वर कॉलोनी जैन मंदिर पहुंचे महाराज श्री को श्रीफल समपित करते हुए बाजार जैन मंदिर चातुर्मास स्थल चलने का निवेदन किया विशाल जुलूस के साथ महाराज श्री की अगवानी हुई जिसमें डीजे आगे चल रहा था माताएं बहिने धर्म के गीत गाते हुए गुरु के जयकारे लगाते हुए चल रही थीं जगह-जगह आरती उतारी और बाजार जैन मंदिर पहुंचे
नरेंद्र जैन जनता ने बताया कि समस्त दिगंबर जैन समाज के द्वारा मंगल कलश स्थापना दिनांक 15 .07.2025 को दोपहर 1.30 बजे से बाजार जैन मंदिर की धर्म सभा मंडप में होगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722