नर्मदापुरम / विकासखंड नर्मदापुरम के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम में चल रहे स्कूल शिक्षा विभाग (मध्यप्रदेश) NCERT द्वारा तैयार नवीनतम पाठय पुस्तक कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान आधारित प्रशिक्षण स्थल पर संभाग के डॉ. मनीष वर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. वर्मा ने इस प्रशिक्षण का क्या उद्देश्य है आदि के सवाल जवाब शिक्षकों से किए जिनका संतोष प्रद उत्तर शिक्षकों द्वारा दिए गए । उन्होंने शिक्षकों को मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश देते हुए कहा कि ncert सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों से बच्चों में समालोचनात्मक सोच, समस्या समाधान एवं उनके व्यापक दृष्टिकोण आदि कौशल का विकास होता हैं। उन्होंने बताया कि आप सभी लोगों की महत्ती जिम्मेदारी है कि रोचक गतिविधियों के माध्यम से कक्षा कक्ष में अधिगम कार्य कराऐं। जिससे बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता का बेहतर विकास हो सके एवं वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। इस अवसर पर उन्होंने मास्टर ट्रेनर जितेंद्र शर्मा, श्रीमती छाया पटेल से भी प्रशिक्षण संबंधी चर्चा की। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केंद्र से राजेश सोलंकी एवं एसपीएम शाला के प्रधानपाठक अखिलेश पाठक, सीएसी पुरुषोत्तम अहिरवार, के एस वाडिवा एवं राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।