Video Player
टीकमगढ़। नगर के स्थानीय कटरा बाजार में डॉक्टर बीरेंद्र बंदैया की दुकान के पास वाली नाली एवं सड़क के दूसरे और वाली नाली बारिश के मौसम में भर जातीं हैं जहां डॉक्टर श्री बंदैया का कहना है कि नालियों की सफाई ठीक ढंग से वर्षों से नहीं हुई है बारिश के मौसम में श्री बंदैया के घर सहित दुकान में पानी भर जाता है और भारी समस्या का सामना करना पड़ता है डॉक्टर वीरेंद्र बंदैया ने नगर प्रशासन से यह मांग की है कि जल्द से जल्द इन नालियों की सही तरीके से सफाई कराई जाए जिसके चलते इस समस्या से छुटकारा मिल सके और भी अन्य दुकानदारों की दुकानों में पानी भर जाता है जिस करण अगल-बगल के और भी दुकानदार इस समस्या से घिरे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि स्थानीय कटरा बाजार में डॉक्टर वीरेंद्र बंदैया की दुकान के पास सड़क के दोनों और बनी नालियां पूरी तरह से चौक हो रही है और पानी दुकानदारों के घरों सहित दुकानों में भर जाता है जिनकी सही ढंग से सफाई कराने की मांग की गई है।00:00
00:00