सिवनी मालवा / जनता सुनवाई मंच के कार्यकर्ताओं ने दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी सरोज परिहार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि विगत 12 दिनों से तहसील कार्यालय के सामने हम लोग टेंट लगाकर जनता की सुनवाई कर रहे है। जनता द्वारा बरसो बरस से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे है। जिनकी सुनवाई हमारे द्वारा की गई है जिसमें लगभग 109 आवेदन आए है। जिसमें नामांतरण, बटवारा, नक्शा सुधार, ऑनलाइन चढ़ना सहित विभिन्न प्रकार की अलग अलग समस्याओं से लोग परेशान है। जिनकी संपूर्ण जानकारी आपको दे दी है। इन सभी की समस्याओं का हल जल्द से जल्द शिविर लगाकर किया जाए। अन्यथा जनता सुनवाई मंच जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन करेगा । समाजसेवी प्रवीण अवस्थी ने बताया कि हमारे द्वारा शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन कर जनता की समस्याओं को सुना गया है और जनता के हितों के लिए गर्मी में टेंट लगाकर जनता की परेशानियों में हम साथ खड़े हुए । समाजसेवी राजा तिवारी ने बताया कि लोग कई सालों से परेशान है जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए इस मंच के माध्यम से परेशान लोगों के कामों को करवाने के लिए तहसील कार्यालय से शुरुवात हो चुकी है। अब ये मंच नगर पालिका, नगर विभाग , तवा विभाग मंडी परिसर सहित विभिन्न विभागों में परेशान हो रही जनता की सुनवाई करेगा । एस डी एम सरोज परिहार ने बताया कि किसी ना किसी खामियों के कारण लोगो के काम रुके हुए है आपके संगठन के माध्यम जो आवेदन प्राप्त हुए है उन्हें जल्द शिविर लगाकर समाप्त किया जाएगा । इस अवसर पर प्रवीण अवस्थी, राजा तिवारी, अमित पालीवाल , विकास पाठक, विवेक शर्मा, दीपक पालीवाल , सुनील यादव, लक्की राठौर, सचिन माहेश्वरी, गौरव यादव, अक्षत सिंह राजपूत, शिवा तिवारी सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722