इटारसी / हज़रत अली को इस दिन एक विशेष पद प्रदान पैगंबर मोहम्मद के द्वारा किया गया था। आज के दिन हज़रत अली को मौला की उपाधि प्रदान की गयी थी। जिसके खुशी में हज़रत अली के मानने वाले लोग इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाते है। 15 जून को इस मोके पर न्यास कॉलोनी स्थित फ़िरोज़ खान कोरियर वाले के सामने भोपाल के क़व्वाल शाहरुख़ वारसी प्रस्तुति देंगे, जो सामाजिक के साथ देशभक्ति गीत ग़ज़ल भी गाएंगे। इस मौके पर पूरे नर्मदापुरम जिले से समाजसेवी आरिफ खान चिश्ती ने प्रोग्राम में पधाराने का आग्रह किया हैं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722