नर्मदापुरम / गुप्ता समाज की सुषमा गुप्ता ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के लिए आवश्यक है यह न केवल हमें शुद्ध वायु देते हैं बल्कि मिट्टी का कटाव और जल को भी संरक्षित करते हैं। हम लोग अभी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं । प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाने का संकल्प ले तो शायद हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन और भरपूर मात्रा में पानी मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा गुप्ता, मंजू गुप्ता, मीना गुप्ता, काजल गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, राखी गुप्ता, रूपा गुप्ता, शरद गुप्ता, श्रीमती कमला गुप्ता, श्रीमती संध्या गुप्ता सभी ने मिलकर पौधारोपण किया ।