नर्मदापुरम / कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रोहित पवार के नेतृत्व में नर्मदा महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन आज प्रातः 10.30 बजे किया जायगा। बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले नर्मदा महाविद्यालय में हरे भरे वृक्षों की हुई अवैध कटाई एवं वन संपदा की चोरी की गई। इस संबंध में छात्र नेता वह कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रोहित पवार द्वारा सभी जगह शिकायत की गई। परंतु आज दिनांक तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई और ना ही कोई किसी पर कानूनी कार्यवाही की गई। इसके विरोध में नर्मदा महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन रोहित पवार द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722