नर्मदापुरम / सीबीएसई की योजना के अनुसार सोमवार को समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर में जिला स्टेम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विज्ञान अनुसंधान विषय पर शासकीय एसएनजी स्कूल के प्राचार्य संदीप शुक्ला, केंद्रीय विद्यालय के व्याख्याता राजेश वर्मा और व्याख्याता मनीष नारायण ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। कार्यशाला में सीबीआई विद्यालयों के विज्ञान व्याख्याताओं ने सहभागिता की। कार्यशाला में विशेष रूप से डायरेक्टर डा. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्रभारी अधिकारी आर के रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722