नर्मदापुरम / शासकीय विधि महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दिनांक 01 जुलाई से 03 जुलाई तक तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान, शिक्षा प्रणाली, शासन की योजनाओं तथा भविष्य की दिशा के प्रति जागरूक करना था। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. कल्पना भारद्वाज ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व एवं अनुशासित जीवनशैली पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष एवं प्रवेश प्रभारी शिवाकांत मौर्या ने प्रवेश प्रक्रिया एवं शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डा. अभिषेक सिंह ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं शिक्षण विधियों से अवगत कराया। द्वितीय दिवस में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कल्पना भारद्वाज ने विधि के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । डा. ओम् शर्मा ने पुस्तकालय में उपलब्ध संदर्भ ग्रंथों, ऑनलाइन संसाधनों जैसे ई ग्रन्थालय की जानकारी दी और लाइब्रेरी की भूमिका को समझाया। डा. राजदीप भदोरिया ने मूट कोर्ट की प्रक्रिया तथा विधिक सहायता क्लिनिक की जानकारी देते हुए उनके उद्देश्य, विधि छात्रों के लिए महत्व, व्यावहारिक प्रशिक्षण, न्यायिक प्रक्रिया की समझ और समाज सेवा में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया। डा. महेंद्र कुमार पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व, अनुशासन और जनसेवा की भावना का विकास कैसे किया जाता है उसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय में उपलब्ध खेल गतिविधियों के बारे में स्पोर्ट्स अधिकारी डा. हरिप्रकाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा, प्रेरणादायक व्याख्यान तथा नव प्रवेशित विद्यार्थी और पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों ने आपस में परिचय प्राप्त किया। इस कार्यक्रम से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा और उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722