प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (माखन नगर) पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुर करन सिंह एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ में माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आईपीसी की धारा 306 के आरोपी विजय सिंह गुर्जर पिता मानसिंह गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी समोघर थाना बयाना ज़िला भरतपुर राजस्थान से किया । उक्त आरोपी ने एक युवती के फोटो वायरल किए थे जिससे उसने आत्महत्या कर ली थी एवं पुलिस ने 306 का अपराध दर्ज किया था।