नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के अरविंद सागर के मार्गदर्शन में गुरुवार को गस्त के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण कायम किए । आबकारी वृत नर्मदापुरम (अ) के सब्जी मंडी क्षेत्र, कोठी बाजार एवं मालाखेड़ी से देशी मदिरा बरामद की गई। जप्त देशी मदिरा 75 पाव, कुल 13.5 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर आरोपी कृष्णा रैकवार पत्नी धर्मेंद्र निवासी कोठी बाजार एवं मधु पिता मोतीलाल बावरिया निवासी माला खेड़ी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई । जप्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत 5625/- रुपए हैं । कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पडरिया, मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, दुर्गाप्रसाद मांझी, आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे एवं गणपति बोबडे का योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722