प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति में उल्लेखनीय योगदान हेतु इंस्टीट्यूट आफ हॉलिस्टिक मेडिसिन इंदौर द्वारा डॉ शशि प्रभा वर्मा को मरणोपरांत सर्वोच्च सम्मान एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । इंस्टीट्यूट आफ हॉलिस्टिक मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ सुधीर खेतावत यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वोच्च सम्मान उन्हें उनके द्वारा किए गए संस्थागत अकादमी उपलब्धियों एवं चिकित्सा सेवा कार्य पीड़ित मानवता के हित में दिए जाने के कारण समर्पित किया जा रहा है । इस दौरान उन्हें विश्व के वैकल्पिक चिकित्सा थैरेपिस्ट द्वारा श्रद्धांजलि दी जावेगी । यह सर्वोच्च सम्मान अंतरराष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के महासम्मेलन में 10 से 12 दिसंबर 2022 को इंदौर में डॉ प्रताप सिंह वर्मा को समर्पित किया जाएगा । महासम्मेलन की समन्वयक डॉ अनीता ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर लाइफ लाइन एक्युप्रेशर सेंटर इटारसी के द्वारा एक्युप्रेशर चिकित्सा की विशेष उपलब्धियों के आधार पर संस्था का चिकित्सा शोध पत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा ।