नर्मदापुरम / भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव के दौरान रविवार को अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा में भगवान का स्वर्ण वेश और पद दर्शन हुए। इस सम्बन्ध में मंदिर के मुख्य अर्चक बाबा प्रसाद दास ने बताया कि रथ यात्रा वापस आने के बाद दूसरे दिन भगवान स्वर्ण वेश धारण करते हैं। साथ ही भगवान के पैरों का दर्शन आज जिनके दिन होता है। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
*ठाकुर राजा का किया सम्मान*
इस अवसर पर धर्म आध्यात्म के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले मंदिर के ठाकुर राजा डा. आशुतोष शर्मा का सम्मान किया गया। डोंगरवाड़ा राधारानी महिला मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर बाबा प्रसाद दास ने कहा कि डा. शर्मा द्वारा धर्म के क्षेत्र जो कार्य किए जा रहे हैं वे प्रशंसनीय हैं। समाज और देश के लिए उनका अवदान सदियों तक याद किए जाएगा। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शर्मा की माता श्रीमती पुष्पावती शर्मा, बीके सेलम, बीके शबनम, आचार्य रश्मि रंजन पाणी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।