इटारसी / बरसात के मौसम में शहर में कहीं जलभराव, बाढ़ या अन्य आपात स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए खाटू श्याम रसोई द्वारा विशेष तैयारी की गई है। रसोई संचालकों ने यह सुनिश्चित किया है कि इटारसी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जरूरत पड़ने पर लगातार भोजन एवं राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी। खाटू श्याम रसोई विगत वर्षों से जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। आपदा की स्थिति में इस सेवा को और अधिक सक्रिय करने हेतु स्वयंसेवकों की टीम और संसाधनों की तैयारी पूरी कर ली गई है। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि जहां एक ओर शासन द्वारा दीनदयाल रसोई योजना चलाई जा रही है, वहीं जनता सहयोग से संचालित खाटू श्याम रसोई भी लगातार सामाजिक सरोकार निभाते हुए किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सिर्फ भोजन ही नहीं, आवश्यकता पड़ने पर राहत सामग्री भी जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी। इसी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी बरसात के इस मौसम में संभावित समस्याओं को लेकर सतर्कता बनाए रखी है। उन्होंने निर्देशित किया है कि यदि शहर में कहीं भी बाढ़, जलभराव या भोजन संबंधी कोई समस्या सामने आती है, तो संबंधित विभाग तत्परता से सहायता उपलब्ध कराएं। पंकज चौरे ने कहा कि नगर पालिका की निगरानी व्यवस्था लगातार सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाएं मिलकर राहत कार्य करेंगी। सभी नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की गई है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति भूखा या परेशान दिखाई दे, तो तुरंत खाटू श्याम रसोई या नगर पालिका प्रशासन से संपर्क करें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722