नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत नगर की 12 बस्तियों में पौधारोपण का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किए गए इस पुनीत कार्य में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आमजन को भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। यह आयोजन “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” के भाव को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा, नगर सह संयोजक राहुल बड़कुल, इंदल रैकवार, विशाल रैकवार, कपिल यादव, सुनील यादव, चेतन रैकवार, सोनू वर्मा, मनीष चौकसे, अरुण मेहरा, विक्रम पासी एवं 12 बस्तियों के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।