नर्मदापुरम / नगर की व्यवस्था में सुधार हेतु श्री समर्पण श्री लगातार संघर्ष करती आ रही है, इसी तारतम्य में आज श्री समर्पण श्री ने नगर व्यवस्था में सुधार हेतु एवं नगर प्रशाशन को नींद से जगाने हेतु गांधिवादी तरीके से नपा अधीक्षक को फूल भेंट किए। सुगंधित फूल देने के तात्पर्य ये है कि जिस तरह फूल की खुशबू से वातावरण सुगंधित हो जाता है और व्यक्ति का मन उस सुगंध से प्रफुल्लित हो जाता है तो हमारी सीएमओ से अपेक्षा है कि वो जल्द से जल्द शहर में मच रही गंदगी और बदबू से शहर को मुक्त करे एवं शहर वासियों को एक सुगंधित वातावरण उपलब्ध करवाए। जिसे देखकर नगरवासी अपनी नाक न सिकोड़े बल्कि आनंदित मन से उस वातावरण का लुफ्त उठाए। लेकिन श्री समर्पण श्री द्वारा लगातार संघर्ष करने के बाद भी आप ऐसा नहीं कर पा रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि आपकी नगर के प्रति रुचि शून्य है। जब मुख्यमंत्री के आने की आहट शहर में होती है तो जिस रूट से सीएम साहब का निकलना होता है वो रूट साफ स्वच्छ कर दिया जाता है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अभी 2 दिन पहले का बालागंज एरिया का है जहां से सीएम को निकालना था लेकिन सीएम नहीं आए, वार्ड के लोग इस बात से ही खुश है कि वार्ड में कम से कम झाड़ू तो लगी, आप सीएमओ मैडम जिस तरह आप अपने घर को स्वच्छ रखती है वैसे ही ये नगर भी आपका है और इसको स्वच्छ और सुगंधित रखना आपका दायित्व है। जब तक नगर गंदगी और दुर्गंध से मुक्त नहीं होगा श्री समर्पण श्री की जब तक 8 सूत्री मांगों पर कार्य नहीं होगा, जिससे नगर के समस्त नागरिक सुख सुविधा का अनुभव कर सके जब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, गोलू राजपूत, अंकित सैनी, राहुल राव, अनिल राजपूत, अनुज सोनी, दिव्यांश राजोरिया, वीरू पटवा, अयान कुरैशी, शिवम् मालवीय, दीपक मंडरे, पीयूष मीना, हर्ष सोनी, नितेश पाठक, गौरव धाकड़, शिवांशु लोवंशी, ऋतिक मालवीय, जसमीत सिंह, रितेश मालवीय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722