नर्मदापुरम / सेवा का संकल्प जन कल्याण समिति 26 जुलाई को नर्मदापुरम से भोपाल तक विशाल कावड़ यात्रा निकालेगी। कावड़ यात्रा में कावड़िये नर्मदापुरम से नर्मदा का जल भरकर पुराने भोपाल स्थित बाबा बटेश्वर महादेव मंदिर तक जाएंगे यहां सभी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। इस कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को यात्रा संयोजक चेतन भार्गव के मार्गदर्शन में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कावड़ यात्रा संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा हुई एवं समिति सदस्यों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। यात्रा संयोजक श्री भार्गव ने बताया कि 25 जुलाई को भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस से सैकड़ों कांवड़िए नर्मदापुरम पहुंचेंगे यहां जगदीश मंदिर धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 जुलाई को सुबह सेठानी घाट पर माँ नर्मदा का पूजन कर जल भरकर कांवड़िए भोपाल के लिए रवाना होंगे। कावड़ यात्रा नर्मदापुरम के सेठानी घाट से शहर के सराफा चौक, न्यू जयस्तंभ चौक , सातरास्ते होते हुए ओवरब्रिज तिराहे से बुदनी के लिए रवाना होगी। यात्रा बुधनी, बरखेड़ा, ओबेदुल्लागंज , मंडीदीप, मिसरोद होते हुए पुराने भोपाल स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर 28 जुलाई सोमवार को पहुँचेगी यहां माँ नर्मदा के जल से महादेव का अभिषेक होगा। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा। रविवार को यात्रा तैयारी संबंधी बैठक में नीतेश खंडेलवाल , दीपक महालहा, वंदना दुबे, आशीष सोलंकी, प्रशांत तिवारी, मनीष परदेशी, विजय चौकसे, आनंद साहू, सुंदरम अग्रवाल, सत्या चौहान, प्रदीप श्रीराम, रामगोपाल चौबे, रेखा रघुवंशी, नितिन शर्मा, सोनू दुबे, कमल किशोर साहू, आशीष गुप्ता, एसके पाराशर, संजय तिवारी, भविष्य श्रोती, महेंद्र नामदेव, उदित सोनी, मुकेश संतोरे, अनूप मालवीय , अरविंद धुर्वे, राकेश शुक्ला, कमल गोस्वामी, पंकज सोनी, राजेश प्यासी, नितिन शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।