नर्मदापुरम / नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को अनर्गल रूप से दो व्यक्तियों द्वारा कार्यालयीन समय में परेशान करने, गुप्त दस्तावेजों की जानकारी मांगना, ब्लेक मेल करने तथा झूठे केस में फंसाने मामले में मुख्य नगपालिका अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि संजय नगर निवासी राहुल बानखेड़े और विनोद केवट अक्सर कार्यालय में आता है और गोपनीय दस्तावेज खंगालता है, मना करने पर दोनों ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने बताया कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो मोबाइल में लेकर अनावश्यक जानकारी मांगी जाती है। जिस कारण कार्यालयीन कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। साथ ही महत्वपूर्ण कार्य भी रुक जाते हैं। वहीं राहुल बानखेड़े द्वारा पूर्व में भी अनावश्यक जनसुनवाई में झूठा आवेदन लगाया गया था जिसके बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी गई थी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोनों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722