नर्मदापुरम / कोठी बाजार चौरे गली स्थित नाग पंचमी पर साल में एक दिन खुलने वाले नाग देवता के मंदिर में बारिश की वजह से नाग देवता के दर्शन करने वालों भक्तों की संख्या कम रही। आज प्रातः से ही बारिश होने की वजह से कम लोग दर्शन करने पहुंच पाए। बता दें कि यह मंदिर सिर्फ नाग पंचमी पर साल में एक दिन सिर्फ 24 घंटे के लिए ही खुलता है, इसलिए दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। प्राचीन मान्यता है कि आज के दिन नाग देवता के दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है, शहर में नाग देवता के दो ही मंदिर हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722