नर्मदापुरम / लगातार हो रही बारिश के चलते नगरपालिक अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं। बांधों के पानी के कारण नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ रहा है। नगर में जल भराव की स्थिति को देखते हुए बरसते पानी में कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों से नाले नालियों की सफाई की गई तथा जल निकासी सुचारू की गई। ओवर फ्लो होने वाले नालों पर बेरिकेटिंग की जा रही है। साथ ही बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचले क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है।
*बाढ़ राहत शिविरों में की जा रही व्यवस्थाएं*
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। शिविरों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। श्री सोनी ने बताया कि नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी बाढ़ राहत शिविरों में लगाई गई है। सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि बाढ़ राहत शिविरों में साफ सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था करें। साथ ही निचली बस्ती क्षेत्र में मुनादी कराएं। नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में ओवर फ्लो होने वाले नालों पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग की गई है। वहीं सेठानीघाट पर बेरीकेटिंग कर बाढ़ राहत केंद्र से मुनादी कराई जा रही है।
*नाले नालियों की सफाई की*
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि लगातार नाले नालियों की सफाई कर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही वार्ड नंबर 22 में नाले नालियों की सफाई गई और लगातार बाजार क्षेत्र में निरीक्षण कर जहां भी जल भराव की समस्या थी उसका समाधान किया जा रहा है।
*पशुओं को छोड़ रहे गोशाला*
गगन सोनी ने बताया कि लगातार नगर भ्रमण का बेसहारा मवेशियों की सर्चिंग की जा रही है। जो भी मवेशी मिल रहे हैं उन्हें बाईखेड़ी स्थित गोशाला में भेजा रहा है। साथ ही पशु पालकों को अपने पशु बांधकर रखने की हिदायत भी दी जा रही है।
*यहां बनाए गए हैं बाढ़ राहत शिविर*
नर्मदा महाविद्यालय, एसएनजी स्कूल, साधुवासी स्कूल ग्वालटोली, साहू धर्मशाला बसंत टाकीज, श्रमिक कल्याण केंद्र एसपीएम, नालंदा स्कूल ग्वालटोली, ज्ञानोदय स्कूल बीटीआई, विंध्यवासनी स्कूल मालाखेड़ी आदि स्थानों पर बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। नपा के अधिकारी कर्मचारियों को बाढ़ राहत शिविरों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
*सावधान रहें सुरक्षित रहें*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है तो वे अपने आसपास बनाए गए बाढ़ राहत शिविरों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी एवं अन्य सहायक नदियों के जल संग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण बांधों के जलद्वारों से सतत पानी निकासी की जा रही है। जिसके कारण मां नर्मदा का जल स्तर बढ़ सकता है। निचले क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे सतर्क रहें।