नर्मदापुरम / नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा देर रात मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा लिया गया। उन्होंने निचले क्षेत्रों के वार्डों सहित मां नर्मदा के सेठानीघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्थानों और अधिक पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। नगर पालिका के गौरव वर्मा ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा आदमगढ़ वार्ड 20 में स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। जो कि दिन में ओवर फ्लो हो रहा था। वहां बेरिकेटिंग कराई गई साथ ही मां नर्मदा के सेठानीघाट पर की गई बेरिकेटिंग का निरीक्षण किया गया था। तिलक भवन में बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष से उदघोषणा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया गया कि मां नर्मदा के सभी घाटों पर सुरक्षा के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को तैनात किया जाएं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722