नर्मदापुरम / इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह कानून से भी नहीं डर रहे हैं, आए दिन घटनाएं हो रही हैं। बीते दिन शहर के आदमगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की चप्पल से पिटाई की जा रही है । इसमें शराब पार्टी करने को लेकर पैसे के लेन देन की बात पर युवक के साथ में चप्पल से जमकर पिटाई की जा रही है। युवक से पैर पड़वा कर माफी भी मंगवाई गई । पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और एक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन और पार्टी करने को लेकर यह झगड़ा हुआ है । ज्ञात हो कि आदमगढ़ क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन होता है और यहां ठेले पर भी सरे आम शराब बिकती है । आरोपियों ने मारपीट के बाद गाली गलौज की और माफी भी मंगवाई । बाकी लोग खड़े होकर देख रहे हैं । वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार्यवाही की। बताया जाता है की बुधवार रात पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सचिन यादव, रिंकू मेहरा, साहिल जाटव और एक नाबालिग पर मामला दर्ज किया। वीडियो में कुल छह युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सचिन, साहिल और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है एवं रिंकू मेहरा की तलाश जारी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
*क्षेत्र में शराब बिक्री से रहवासी परेशान*
इन दिनों अवैध शराब का परिवहन और बिक्री हो रही है । इसको लेकर स्थानीय लोग पुलिस से शिकायत भी कर रहे हैं, इसके बाद भी इन शराब माफिया के हौंसले बुलंद है, अवैध रूप से कहीं भी खड़े होकर अवैध शराब का बिक्री और परिवहन किया जाता है। जिससे आसपास के स्थानीय लोग परेशान होते हैं। यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और लड़ाई झगड़ा होना आम बात है। शहर में आदमगढ़ ब्रिज के नीचे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जिससे स्थानीय नागरिक परेशान हैं। ।