मध्यप्रदेश स्थापना दिवस श्रंखला के अंतर्गत रानी अवन्ति स्कूल के विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश नक्शे की रंगोली बनाकर सभी को शुभकामना संदेश दिया
विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है के संदेशों को रंगोली में रंगा ।
इटारसी : दिनांक 1 नवंबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन अनुसार रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल मैं विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश के नक्शे की रंगोली बनाकर सभी लोगों को शुभकामना संदेश दिया गया । इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है के संदेशों को रंगोली में रंगा । स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस श्रृंखला के अंतर्गत यह आयोजन स्कूल में किए जा रहे हैं । जिससे कि विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश इतिहास को जानने का मौका मिल रहा है । जो कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी संस्थाओं के लिए एक अविस्मरणीय रचनात्मक पहल की गई । इन कार्यक्रमों में सभी विद्यार्थी उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान यामिनी पथरोट, द्वितीय स्थान आराध्या गोहर, तृतीय स्थान सिद्धि हनोतिया सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान शिवानी उइके एवं श्वेता मिर्धा, द्वितीय स्थान देव्यानी म्हसके तृतीय स्थान मेघा अहिरवार एवं समीक्षा यादव ने प्राप्त किया इस दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मिडिल वर्ग में प्रथम स्थान यामिनी पथरोट, द्वितीय स्थान मोहित कुशवाहा, तृतीय स्थान अंशिका लौवंशी, हाईस्कूल वर्ग में प्रथम स्थान कसक शेख, द्वितीय स्थान आयुष गोहर, तृतीय स्थान कुलदीप पथरोट हायर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम स्थान देव्यानी, द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र सिंह तृतीय स्थान हर्ष दास ने प्राप्त किया । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, सागर मालवीय, रितु मिश्रा, अंजलि कौशल, सलोनी कहार, रश्मि उइके, अंजली सोनी, देविका मिश्रा, रीना चौहान का सहयोग रहा ।