टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले व राष्ट्र की बेटी कुमारी निर्जला वंशकार निवासी धर्मपुरा बल्देवगढ़ ने जूडो कराटों में स्वर्ण पदक जीत कर अपने गांव जिला का ही नहीं संपूर्ण देश का गौरव बढ़ाया है इस बेटी का टीकमगढ़ आगमन पर ओबीसी फ्रंट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के महामंत्री राघवेंद्र सिंह एवं उनकी टीम व जिले के जनप्रतिनिधि जिनमें भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह लोधी पूर्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुशीला राजपूत पार्षद एवं भाजपा के युवा नेता अभिषेक खरे रानू आदि द्वारा पुष्प हारों से सम्मान किया गया और इस बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई जहां इस बेटी ने पूरे जिले सहित अपने गांव और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि बल्देवगढ़ क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा निवासी कुमारी निर्जला बंशकार ने जोड़ो कराटों में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है जहां इस बेटी का जिले वासी लगातार सम्मान कर रहे हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। हमारा नर्मदा समय न्यूज़ ग्रुप भी इस बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उसे शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हमारे देश का और खरगापुर विधानसभा का नाम रोशन करने वाली निर्जला बरार का बल्देवगढ़ नगर में ऐतिहासिक स्वागत और उत्सव भवन समारोह में सम्मान किया गया । जिसमे क्षेत्र के सभी बंशकार समाज के सम्मानित जनप्रतिनिधि , जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह , बल्देवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी दीपक मिश्रा, निर्जला बरार का पूरा परिवार , नारायण वंशकार, बल्देवगढ़ मंडल अध्यक्ष संदीप पायक , जिला पंचायत सदस्य संजू यादव , रमन पस्तोर, बल्देवगढ़ नगर के सभी पार्षद , खरगापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता , सभी नगरवासी , मीडिया के सभी साथी , अधिकारी कर्मचारी सभी सम्मान समारोह में मौजूद रहे और सभी ने निर्जला को अपना आशीर्वाद दिया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

