नर्मदापुरम/जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा आगामी धान उपार्जन की पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धान उपार्जन हेतु निर्धारित सभी उपार्जन केंद्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य में सम्मिलित समितियां तौल, भंडारण, पर्याप्त तौल कांटे, बारदाने, पंखा-छन्ना एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्व नियोजित ढंग से पूर्ण करें। साथ ही प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन समितियों में आवश्यकता से अधिक एनपीके का भंडारण हो चुका है, वहां से अतिरिक्त खाद का उठाव कर आवश्यकतानुसार अन्य समितियों को वितरित कराया जाए। उन्होंने जिले में खाद की कुल उपलब्धता एवं अब तक किए गए वितरण की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
डीएमओ मार्कफेड द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में किसानों के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है तथा निरंतर रूप से समिति एवं गोदामों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में गोदाम स्तर पर लगभग 936 मीट्रिक टन एनपीके/टीएसपी उपलब्ध है, जबकि समिति स्तर पर 150 मीट्रिक टन टीएसपी भी भंडारित है। इसी प्रकार लगभग 2000 मीट्रिक टन डीएपी वितरण हेतु उपलब्ध है। वहीं नर्मदापुरम जिले में लगभग 8000 मीट्रिक टन यूरिया भी वर्तमान में उपलब्ध है
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समिति एवं गोदाम स्तर पर खाद वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा आगामी समय में जिले में खाद एवं उर्वरकों की आवश्यकता का पूर्व आकलन कर समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री जे.आर. हेडाऊ, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, डीएमओ मार्कफेड श्री देवेंद्र यादव, डीआरसीएस श्री शिवम मिश्रा सहित उपार्जन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh Department of Agriculture, Madhya Pradesh #नर्मदापुरम #narmadapuram #MadhyaPradesh #JansamparkMP

