सिवनी मालवा : दो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला *वंदना* एवं सिवनी मालवा *दुर्गेश* ने आंवली घाट में माँ नर्मदा एवं भगवान भोलेनाथ के समक्ष विवाह बंधन में बंधे । सबसे खास बात यह रहीं की इस शादी समारोह में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, सिवनी मालवा नगरपालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन, आयुक्त मालसिंह भयडिया, तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा, राजेंद्र साध, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, जिलाधीश नीरज कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरयाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमें, जनपद सदस्य सुनील नागले, दिनेश मेहतो, सुशील बरखडे, अर्पित मालवीय, गणेश पगारे, पप्पू सल्लाम, डोरीलाल चीचाम, संजय तुमराम, तहसीलदार, बीईओ आशा मोर्य सहित दोनों जनपद एवं जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी, लेखापाल मनोज सोनी, इंजिनियर रोहित यादव, सचिव मनीष राजपूत, राजू पठारिया सहित समस्त स्टाफ ने शादी का आनंद लिया एवं आशीर्वाद दिया एवं दोनों सीईओ के उज्जवल भविष्य की कामना सहित बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया की दोनों सीईओ मेरी विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा के अंतर्गत आते हैं दोनों सीईओ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं दोनों सीईओ सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में सफ़ल रहते हैं दोनों सीईओ को विवाह बंधन में बंधने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना सहित बधाई एवं शुभकामनाएं । सीईओ वंदना एवं दुर्गेश ने सभी अतिथियों का जो उनके विवाह समारोह में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हुए ऐसे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया