इटारसी : सनखेड़ा नाका स्थित प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विगत दिनों 14 नवंबर को वीरगाथा 2.0 के तहत स्टोरी राइटिंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई ।जिसमें कक्षा *तीसरी से बारहवीं* तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।जिसमें स्टोरी का विषय यदि आपको __ (शौर्य पुरस्कार विजेता) का जीवन जीने का अवसर दिया जाए, तो आप क्या करेंगे? तथा पेंटिंग का विषय शौर्य पुरस्कार विजेता ने भारत की सशस्त्र सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। मैं सशस्त्र बलों में शामिल हो जाऊंगा /जाऊंगी। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में कराया गया। विद्यार्थियों ने देश के शौर्य पुरस्कार विजेताओं से प्रेरित होकर देश की सेना में शामिल होने का प्रण लिया तथा उन पर अपने विचार प्रस्तुत किए । स्टोरी राइटिंग में पहला वर्ग कक्षा तीसरी से छठवीं इन छात्रों ने प्रथम- दामिनी अहिरवार (6th)
द्वितीय -शगुन चौधरी (5th)
तृतीय -तनिषा यादव(3rd )
स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग में पहले वर्ग कक्षा तीसरी से छठवीं के इन छात्रों ने प्रथम- कनक चौधरी (5th),
द्वितीय- निमिषा पटेल (4th)
तृतीय- देवराज करण (3rd) ने प्राप्त किया ।
स्टोरी में दूसरे वर्ग मैं कक्षा सातवीं से बारहवीं के इन छात्रों में प्रथम- साक्षी तोमर (10th), द्वितीय- लीना छात्रे(12th), तृतीय- तृप्ति चौधरी (12th) स्थान प्राप्त किया।पेंटिंग के दूसरे वर्ग कक्षा सातवीं से बारहवीं के इन छात्रों ने प्रथम- प्रेरणा बाउस्कर (12th), द्वितीय -दिव्या चौरसिया(9th), तृतीय- शैवी प्रजापति (9th) स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्कूल के संचालक महोदय श्री दर्शन तिवारी ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।