जिला नर्मदापुरम की तहसील सिवनी मालवा कि ग्राम पंचायत पीपलठोन में कई वर्षों से पुलिया जिसमे ग्रामीण लोगों को
सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में कीचड में बहुत बड़ी समस्या बन रही थी । जिस पुलिया का ग्राम पंचायत के सरपंच उमेश जी अंकिले द्वारा दीप प्रजवलित कर ,कन्यापूजन करके , भूमिपूजन किया और अब ग्रामीण लोगों को आवागमन करने में सहायता मिलेगी । इस बीच प्रमुख रूप से उपसरपंच श्रीमति विद्या बाई बाथव , पंच लक्ष्मीनारायण नवरे , रमेश जी ईवने , रामविलास , रोजगार सहायक सुनील बाथव , ग्राम के गांव पटेल पुरन जी उइके , मूरत सिंह उइके तथा सभी ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।