सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज़ सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन सिवनी मालवा में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का विधानसभा बार प्रशिक्षण हों रहा है । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि आज़ हमने पूरे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के 65 जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग करवाया जिससे आने बाले समय में बह शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचा सकें । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य सुनील नागले ने बताया की हमारे को क्षेत्र में विकास सम्बंधी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाना हमारा प्रथम कर्तव्य है हमारे सभी वक्ताओं का आभार जिन्होंने हमारे को क्षेत्र में काम कराने का मंत्र दिया । प्रथम सत्र में बैतूल के पूर्व नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिख, रघुवीर राजपूत, संदेश पुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला, शैलेन्द्र दीक्षित, ने भी मार्गदर्शन दिया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है । प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले जनप्रतिनिधियों में जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, जनपद सदस्य सुनील नागले, जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल, सीमा कासदे, बृजकिशोर पटेल, दिनेश मेहतो, प्रशांत चावड़ा, सोनू उइके, सुशील बरखडे रेवाराम गोर आदि उपस्थित रहे ।