
नर्मदापुरम / गुरुवार को सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर अधिकतम 963 फीट रिकॉर्ड किया गया जो कि खतरे के निशान से एक फ़ीट नीचे था। शुक्रवार प्रात 8:00 बजे सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 956 फीट रिकॉर्ड किया गया, जो कि खतरे के निशान 964 फीट से 7 फीट नीचे है। जलस्तर 964 फीट पर आने पर निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसे लेकर प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने संपूर्ण तैयारी भी कर ली गई थी। समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी इन तैयारियो को देखने भी पहुंचे। नर्मदा नदी का जल स्तर बरगी, वारना एवं तवा डेम से पानी छोड़ने के कारण बढ़ जाता है। तवा डैम के भी गेट बंद है, इस वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर कम हो गया है।

