

नर्मदापुरम / सिंधी मेला समिति भोपाल द्वारा विगत 17 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा। जिसमें भोपाल सहित नर्मदा पुरम संभाग के सभी शहर की सिंधी समुदाय उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं, नर्मदा पुरम में यह चौथा वर्ष रहा। कुकिंग प्रतियोगिता का पिछले वर्षों से इस वर्ष प्रतिभागियों की बढ़ोतरी हुई है, इस बार प्रतिभागी 73 रहे, यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने और मातृशक्ति को उनकी कला को मंच देने का सराहनीय कार्य है। नर्मदा पुरम कुकिंग कंपटीशन प्रतियोगिता में भोपाल से आए सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं उनकी धर्मपत्नी दिव्या दरयानी, कुकिंग कंपटीशन प्रतियोगिता के सहसंयोजक हरीश विधानी, मिस्टर वाधवानी, एसएमएस टीम सदस्य सिया सुदानी एवं भूमि राजवानी प्रतियोगिता निर्णायक रहे। किरण वाधवानी, रितु जय सिंघानी, मानी भागचंदानी, पूजा भाटिया सहित सिंधी पंचायत ग्वालटोली अध्यक्ष राम नवलानी, सचिव मनोहर बडानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू जूमनानी एवं कृष्ण पुरी पंचायत अध्यक्ष अशोक वाधवानी एवं समाज के गणमान्य उपस्थित रहे। गुरुदेव मुकेश लाल एवं गुरु माता के सानिध्य एवं आशीर्वाद से प्रज्वलित एवं अतिथि देवो भव सत्कार से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की आयोजिका रेखा रतनानी ने बताया कि पिछले वर्षों से इस वर्ष मातृशक्ति में उत्साह अधिक रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

