नर्मदापुरम : स्थानीय नेहरू पार्क में सामाजिक समरस्ता राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों ने संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर सँस्था के सभी सदस्यों ने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । वरिष्ठ सदस्य निर्मल शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विदेशों के संविधान का गहन अध्ययन प्रारुप समिति ने किया, तत्पश्चात भारतीय संविधान का निर्माण कर लागू किया गया, 1950 तक हम प्रजा के रूप मे जाने जाते थे । संविधान लागू होने के उपरान्त हम नागरिक कहलाये जाते थे । 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के बाद पवित्रता स्थापित है । संविधान ने सबको मौलिक अधिकार, कर्तव्य दिये। संविधान मे संशोधन की प्रक्रिया निर्धारित है भागचँद बरगले, अरूण दीक्षित, रामेश्वर पटेल, ललित यादव, सुशीला बरगले ने सँबोधित किया। कार्यक्रम मे शैलैन्द्र श्रीवास्तव, अशोक दिवोलिया, रमेश गोलानी, विनोद दुबे, गगन सोनी, जयबाला निगम, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे । निर्मल शक्लि ने संविधान दिवस पर उदेशिका की शपथ दिलाई । आभार प्रदर्शन भागचँद बरगले ने किया ।