नर्मदापुरम / अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा एवं अग्रवाल समाज महिला मंडल नर्मदा पुरम ने हरियाली महोत्सव का आयोजन निजी गार्डन में किया गया । हरियाली तीज के 1 दिन पूर्व अग्रवाल समाज की महिलाओं ने अपने अपने घरों में सिंजारा सजा कर सुहाग की सामग्री, वस्त्र मिठाई उपहार श्रृंगार का सामान अपनी बहन बेटियों के लिए एवं बहू के लिए बायना निकाल कर प्रदान किया । पिछले 17 वर्षों से अग्रवाल समाज की महिलाएं सामूहिक रूप से हरियाली तीज महोत्सव मनाती आ रही है । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमें हरियाली क्वीन प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है । इसमें महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनकर 16 श्रृंगार करके भगवान शंकर एवं पार्वती की पूजा कर अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं । बरसते पानी में तीज महोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपराओं से जुड़े रहने के लिए अपने तीज त्योहारों का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे हमारे बच्चों में भी यह संस्कार बने रहे । हर एक तीज त्यौहार प्रकृति के नियमों के अनुसार बनाए गए हैं । जैसे हरियाली तीज पर सोलह सिंगार कर हरे वस्त्र पहनकर महिलाएं उत्सव के रूप में मानती है। प्रकृति चारों ओर अपनी छटा बखे रती है जैसे धरती पर हरी चादर बिछा दी गई हो । कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने एक वृक्ष अग्रसेन जी के नाम बेलपत्र का पौधा लगाया एवं उसमें उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली । इस अवसर पर सभी ने सावन के गीत गाए । झूला सजाकर झूला झूला एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त लिया । कार्यक्रम में गेम खेले गए जिसमें हरियाली खुशहाली गेम में प्रथम रेखा संदीप अग्रवाल, द्वितीय रेखा महेंद्र अग्रवाल, तृतीय रुचि अग्रवाल रही । हरियाली क्वीन का किताब जूनियर ग्रुप में शिखा अमित अग्रवाल को मिला एवं सीनियर ग्रुप में रीता अग्रवाल हरियाली क्वीन बनी। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष भारती अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष अनीता गुप्ता, सलाहकार सुधा अग्रवाल, आशा मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, महामंत्री रीता अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल ,सह कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेखा अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रेखा संदीप अग्रवाल, शिखा अमित अग्रवाल, नैंसी अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, मोना अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल विजयलक्ष्मी अग्रवाल, भारती संजय अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722