नर्मदापुरम : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला चिकित्सालय, नर्मदापुरम परिसर में आज 30 नवंबर से आधार केंद्र प्रारंभ हो गया है। जिन नागरिकों को आधार कार्ड संबंधी कोई भी कार्य कराना हो वह इस आधार केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित आधार केंद्र में नए आधार बनवाना, 5 वर्ष तक के बच्चों का पहली बार नामांकन बनना, आधार में पता अपडेट, फोटो बायो मीट्रिक अपडेट ,नाम लिंग, जन्मतिथि अपडेट, मोबाइल ईमेल अपडेट, आधार डाउनलोड कलर प्रिंट जैसे कार्य होंगे।
इन सभी कार्यों के लिए शुल्क इस प्रकार है 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार एनरोलमेंट निशुल्क, डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रूपये ,बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफिक दोनों अपडेट के लिए 100 रुपए ,आधार डाउनलोड कलर प्रिंट आउट के लिए 30 रूपए निर्धारित है। कोई भी नागरिक आधार कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jansampark Madhya Pradesh