मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजना में दिए गए लाभ सम्बंधित हितग्राही के लिए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बैतूल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया की हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी गरिबों के हित में गांव गांव घर घर अधिकारियों एवं हमारे कार्यकर्ताओं ने जनता की सभी हितग्राही मूलक योजना का लाभ पहुंचाया प्रधानमंत्री सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण, उज्जवला योजना में गैस की टंकी चूल्हा, प्रधानमंत्री आवास में मकान, किसानों के लिए विधुत मोटर पम्प के कनेक्शन पर सब्सिडी, खाद पर सब्सिडी, मुफ्त राशन घर घर राशन, आयुष्मान भारत, सम्बल कार्ड, कृषि पम्प पर अनुदान, बीज पर अनुदान, शासन द्वारा मूंग, घान, गेहूं आदि की खरीदी करके किसानों के लिए लिए राहत दी जाती है ऐसी सभी योजनाओं का लाभ के हितग्राहियों का सम्मान किया गया एवम् लाभ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । मुख्यमंत्री के बैतूल लाइव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, नपाध्यक्ष रितेश जेन, संतोष पारिख, अरविंद सोहरत, माखन मालवीय, ऋषिकांत पटवा, रघुवीर राजपूत, अभिषेक शर्मा,आदि उपस्थित रहे ।