केसला : विधानसभा सुहागपुर क्षेत्र के विधायक जनता ठाकुर विजय पाल सिंह का केसला ब्लाक के ग्राम झिरमऊ कृषक संगोष्ठी में एवं जामई कला ग्राम में जनसभा में सम्मिलित हुए विधायक ने जनसभा में उपस्थित सभी मतदाता भाई बहनों को सरकार की रीति नीति से अवगत कराया सरपंच सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए शासन की योजनाओं से कोई भी हितग्राही छूटे नहीं जो जिस योजना में पात्र हैं उन सभी को चिन्हित कर लाभ मिलना चाहिए इस अवसर पर जनपद सदस्य आशा उइके, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आलोक बंटी वर्मा, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे, सीईओ बंदना कैथल नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, शभू पटेल, रामफल पटेल, महेश मेहतो, अनिल चौधरी, रूपेश मेहतो, रंजीत उइके, सोनू पाल, रोहित मालवीय आदि सभी कार्यकर्ता गण ग्रामीण जन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।