दिसंबर में गर्मी क्यों है, सर्दी कहां गई?
विज्ञान मेले में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का मिला जवाब
बच्चों ने समझाई वाटर हार्वेस्टिंग, कैसे काम करती है एटीएम
9वीं से 12वीं के बच्चों के बच्चों ने लिया भाग
विज्ञान फिल्में, साइंस गेम्स और क्विज का बच्चों ने लिया आनंद
सर्च एंड रिसर्च डवपलमेंट सोसायटी ने बच्चों से कराए वैज्ञानिक प्रयोग
इटारसी : दिसंबर के महीने में इतनी गर्मी क्यों लग रही है। सर्दी कहां गई। इस महीने में तो कड़ाके की ठंड होती है। इस साल तेज ठंड क्यों नहीं। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सूरज गंज में लगे विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने यह सवाल किए। यह विज्ञान मेला शहर के शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए बेहतर मंच साबित हुआ। इस मेले में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अनेक गतिविधियों में भाग लिया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।
बाल वैज्ञानिकों के रूप में विद्यार्थियों ने विज्ञान को लेकर अपनी समझ को अनेक रूपों में प्रदर्शित किया। गर्ल्स स्कूल सूरजगंज की कक्षा 10वीं की छात्राओं बुलबुल लामकेचे, आकांक्षा भदौरिया और अंजू भदौरिया ने अपने विज्ञान मॉडल में सूर्य और चंद्रग्रहण को समझाया, शिखा पटेल और सुहानी ने माइक्रोस्कोप की कार्यप्रणाली, कक्षा 11 की छात्रा ऋतु पटेल ने उत्सर्जन तंत्र, कक्षा 10 की छात्रा कांची चौरे ने न्यूटन के थर्ड लॉ पर आधारित संवेग संरक्षण के नियम को समझाया। सीएम राइज स्कूल के छात्र तनवीर और फिरोज ने एटीएम मशीन का मॉडल बनाकर इसके काम करने की तकनीक बताई। उन्होंने इस मशीन से रूपये निकाल कर भी दिखाए। इन मॉडल्स के लिए विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
विज्ञान मेले का आयोजन विज्ञान संचार के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था सर्च एंड रिसर्च डवपलमेंट सोसायटी द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर मेले की समन्वयक पिंकी बस्तवार, डॉ अनिल सिरवैया सचिव, गर्ल्स स्कूल सूरजगंज के प्राचार्य श्री अखिलेश शुक्ला, विज्ञान की शिक्षिकाएं श्रीमती सिवि सूद, श्रीमती परिणिता पटेल, मंजूला सिंह, श्रीमती भारती वर्मा श्रीदेवी सराठे, जयप्रभा मौर एवं गीत लिल्हारे तथा विशेषज्ञ के रूप में सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन उपस्थित थीं।
मेले में गर्ल्स स्कूल सूरजगंज के अलावा, शासकीय कन्या उमा वि पुरानी इटारसी, शासकीय सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहरागांव, इटारसी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एयर क्वालिटी पर साइंस प्ले
गर्ल्स स्कूल सूरजगंज की छात्राओं ने एयर क्वालिटी पर आधारित पर एक साइंस प्ले किया। इस प्ले में छात्राओं ने हवा और पानी की कार्यप्रणाली और प्रदूषण के कारण उनकी व्यथा को किरदारों के जरिए अभिव्यक्त किया। इस नाटक में वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण और इसके बचाव के लिए युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक व्यवहार अपनाने का संदेश दिया।
साइंस क्विज में जीते इनाम
बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ाने और खेल-खेल में विज्ञान समझाने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वैज्ञानिक सोच पर आधारित सांप सीढ़ी आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों ने विज्ञान आधारित प्रश्नों के सवाल-जवाब के सत्र को भी बच्चों ने खूब एंजॉय किया। विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिए गए।