इटारसी : प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक जागरूकता अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट श्री हर्ष भदौरिया, सीनियर एडवोकेट जिनेंद्र जैन तथा श्री अमर बर्मन ने विद्यालय के आठवी से बारहवीं तक विद्यार्थियों को बाल एवं मानव अधिकारों, पास्को एक्ट, साइबर एक्ट, यातायात के नियमों एवम सोशल मीडिया से संबंधित कानून के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
तथा विद्यार्थियों को मानव अधिकारों तथा यातायात के नियमों के प्रति दूसरों को भी जागरूक रहने की सलाह दी। विद्यार्थियों ने श्री भदौरिया जी से अपनी जिज्ञासाओं को लेकर प्रश्न भी किए। श्री भदौरिया जी ने बहुत अच्छे से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।इस कार्यक्रम पर विद्यालय के संचालक श्री दर्शन तिवारी तथा शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करवाने की इच्छा रखी है। उनका मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम रखने से छात्र नियमों तथा अधिकारों के प्रति जागरूक बनेंगे।