ग्राम करताना में आए दिन मिट्टी से भरे ओबर डंपर बेधड़क फर्राटे से चौराहे से निकल रहे थे। जिसकी सुचना प्रशासन को दी गई ।सूचना मिलने टिमरनी नायब तहसील रेखा गुजरे मोके पर पहुची करतांना से दो ओबर लोड डम्फर पर कार्यवाही की गई। जानकारी देते हुए बताया कि गुल्लास से तालाब बनाया जहाँ पर खुदाई कर मिट्टी ले जा रहे थे । डम्फर ओबर लोड न mp47 h 0280 , mp47h 0281 पर कार्यवाही कर पुलिस चौकी करतांना में खड़ा किया गया।