सिवनी मालवा। तहसील में पिछले 15 दिनों से लगातार सर्वर ठीक ढंग से ना चल पाने के कारण सेवा प्रदाता अत्यधिक परेशान है । विभागीय साइट ठीक ढंग से ना चल पाने के कारण स्टांप निकल पा रहे हैं और रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही हैं । इस समस्या को लेकर सिवनी मालवा के सेवा प्रदाताओं ने एक ज्ञापन पंजीयन महा निरीक्षक के नाम सिवनी मालवा पंजीयक परशुराम अहिरवार को सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वर और पंजीयन विभाग की साइट कभी भी बंद हो जाती है जिसकी जानकारी सेवा प्रदाताओं को नहीं मिल पाती है इस कारण सेवा प्रदाताओं का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है सर्वर और साइट ठीक से न चल पाने के कारण स्टांप और फीस की लिमिट भी नहीं बन पाती है यही नहीं थोड़ा बहुत काम करने के बाद साइट बंद हो जाती है सेवा प्रदाताओं में मनीष महेंद्र, विजय रघुवंशी, कुंवर सिंह सैनी, विनीत तंवर ने बताया कि साइट के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हमारे ना तो स्टांप निकल पा रहा है और ना ही रजिस्ट्री का काम हो पा रहा है देर रात तक जाग जाग कर हमें साइड चलने की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है जिसके कारण हम मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं इस अवसर पर राजकुमार यादव, शत्रुघनसिह, आशुतोष गुर्जर, भूपेंद्र सिंह बुंदेला, मोहित रघुवंशी, प्रदीप राजपूत सहित अनेक सेवा प्रदाता उपस्थित थे ।
27 दिसंबर सिवनी मालवा विजय सिंह ठाकुर 01
सिवनी मालवा l उप पंजीयक को ज्ञापन सौंपते सेवा प्रदाता ।