इटारसी / अटल राष्ट्रीय अवार्ड नई दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में डॉ. प्रताप सिंह वर्मा को 25 जुलाई को मिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजपुरी सिने जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन व मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक दिलीप यादव (अटल भारत स्पोर्ट एण्ड कल्चरल एसोसिएशन) ने डॉ प्रताप सिंह वर्मा के राष्ट्रीय सम्मान चयन पर बताया कि ओपन दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चों को साक्षर बनाना एवं पीड़ित मानवता की सेवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने से उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस दौरान डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्थाओं की सिल्वर जुबली पर हमे स्वर्णिम उपहार प्राप्त हुआ है। रानी अवन्ती एवं लाइफ लाइन संस्था की 25 वर्षों की मेहनत सफल रहीं। इस राष्ट्रीय सम्मान पर संस्था के सभी सदस्यों एवं स्टाफ को मेरी तरफ से हार्दिक अभिवादन।